पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने मंगलवार को छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जिले के कई घाटों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने पटना के सभी घाटों को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई सभी 21 टीमों को काम में तेजी लाने का निर्देश भी जारी किया.
2012 में छठ पूजा के दौरान जिस तरह भयंकर हादसा हुआ था और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, उसे देखते हुए जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्देश जारी किए हैं कि पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिदिन सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे.
काम में कमी तो होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्देश भी जारी किया है कि जो अधिकारी अपने कार्य में रुचि नहीं लेंगे, ऐसे अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों से दीपावली से 1 दिन पहले ही घाटों को साफ-सुथरा कर रखरखाव का कार्य पूरा कर लेने के लिए कहा है.
WhatsApp पर भेजें काम की तस्वीर
संजय अग्रवाल ने पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को प्रतिदिन घाटों का निरीक्षण करने के अलावा वहां की तस्वीरें WhatsApp के जरिए उन्हें मुहैया कराने का आदेश भी दिया है, ताकि जिलाधिकारी यह जान सकें कि घाटों को दुरुस्त करने का काम किस रफ्तार से चल रहा है.
छठ पूजा पर होने वाली भारी भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर संजय अग्रवाल ने खास जोर दिया है और कहा है कि घाटों पर चेंजिंग रूम, वॉच टावर और मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए.
हर घाट पर हो पार्किंग की समुचित व्यवस्था
घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और छठ पूजा के लिए बनाए जा रहे हर एक घाट पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आदेश दिया है. संजय अग्रवाल ने कहा है कि इस बार उनकी कोशिश होगी कि सभी घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े.