scorecardresearch
 

रात के समय घर में लगी भीषण आग, पालतू कुत्ते ने कुछ ऐसे बचाई पूरे परिवार की जान

बिहार के पटना में देर रात 2 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि आग को देख घर का पालतू कुत्ता जोर से भौंकने लगा, जिससे घरवालों की नींद खुल गई. इसके बाद सभी लोग जान बचाकर भागे. इस घटना में आग में जलकर कुत्ते की मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के पटना में दो मंजिला मकान में आग लग गई. इस दौरान घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. मकान मालिक का कहना है कि जिस समय आग लगी, उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे. घटना के समय पालतू कुत्ते ने तेज आवाज में भौंकना शुरू कर दिया, जिससे सभी जाग गए और जान बचाकर भागे. इस घटना में आग में जलने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सिटी के गौरीचक थाना इलाके के गौरीचक गांव में नागेश्वर राय के 2 मंजिला मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई और सामान धू-धू कर जलने लगा. यह घटना बुधवार रात की है.

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान आग में चलकर पेट डॉग की मौत हो गई. पेट डॉग ने अपनी जान गंवाकर अपने मालिक और पूरे परिवार को बचा लिया है.

गहरी नींद में सो रहे थे घर के सभी लोग, कुत्ते की आवाज सुनकर जागे

घर में जिस समय आग लगी, उस दौरान सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने के दौरान पेट डॉग तेज-तेज भौंकने लगा. डॉग की आवाज सुनकर घर मालिक और सभी सदस्यों की नींद खुल गई. उन्होंने देखा कि घर का सामान जल रहा है तो वे तुरंत जान बचाकर बाहर की ओर भागे. इस दौरान घटना में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

Advertisement

घटना के बाद मकान मालिक बोले- पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर परिवार को बचा लिया

मकान मालिक का कहना है कि आग से दस लाख रुपए कैश और जेवरात व कपड़े, बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गईं. इसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक घर का सामान पूरी तरह जल चुका था. मकान मालिक नागेश्वर राय ने बताया कि पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर पूरे परिवार को बचा लिया है. घटना से घर के अंदर रखे सारे सामान जल गए हैं, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Advertisement
Advertisement