scorecardresearch
 

पटना में बेखौफ अपराधी, चेन स्नैचिंग के दौरान महिला समेत 4 लोगों को मारी गोली

पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात हॉस्टल संचालिका समेत चार लोगों को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि चेन स्नैचिंग के दौरान ही अपराधियों ने चारों को गोली मार दी. अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अब पटना में अपराधियों ने एक साथ चार लोगों को गोली मारी है. शास्त्रीनगर थाना इलाके के ऊर्जा स्टेडियम के पास एक महिला से चेन स्नैचिंग के दौरान गोली मारी गई है. वारदात बीती रात तकरीबन 1 बजे हुई है. हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे. अभी वह ऊर्जा स्टेडियम के पास पहुंचे थे, तभी घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हॉस्टल संचालिका से चेन मांगने लगे. हॉस्टल संचालिका चेन भी दे रही थी, लेकिन तभी उसके साथ मौजूद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.

इस पर तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में हॉस्टल संचालिका समेत चार लोगों को गोली लग गई. सभी घायलों को आनन-फानन में आईजीआईएमएस ले जाया गया, जहां देर रात सभी का ऑपरेशन किया गया. इस वारदात के बाद पटना में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने अफराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

वारदात के बाद देर रात घटनास्थल पर पटना पुलिस की टीम पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस महिला से चेन स्नैचिंग हो रही थी, वह बोरिंग रोड पर एक हॉस्टल का संचालन करती है. फिलहाल चारों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और पुलिस ने एक अपराधी की पहचान कर ली है, जिसे पकड़ने की कोशिश हो रही है.

Advertisement

शास्त्री नगर इलाके में एक पखवाड़े के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि बीती रात 4 लोगों को लूट के क्रम में गोली मार दी गई. ऐसे में पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.

(रिपोर्ट- शशि भूषण)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement