बिहार की राजधानी पटना के मनेर में बुधवार को एक हादसे में छह लोग गंगा नदी में डूब गए. हादसा प्रखंड के शेरपुर इलाके में हुआ. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. खोज जारी है. साथ ही अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक गंगा नदी में 6 लोगों का समूह नहाने गया था इसी दौरान एक-एक कर के सभी डूब गए. मौके पर पहुंची मनेर पुलिस ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की गई है.