पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल यानी कि पीएमसीएच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिशु वॉर्ड में गैस सिलेंडर लीक हो गया. जैसे ही वॉर्ड में गैस लीक होने की बात फैली परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर बाहर आ गए. इनमें कई नवजात बच्चे भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि छपरा मिड-डे मील से पीड़ित बच्चे भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं. शिशु वॉर्ड के कमरे में 21 बच्चे भर्ती हैं.
इस घटना की वजह से करीबन 15 मिनट तक अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि अब स्थिति काबू में है. लोगों को वापस वॉर्ड में भेजा जा रहा है.
घटना को लेकर तीन अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि एसी से आवाज आई थी जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं, चश्मदीदों के मुताबिक सिलेंडर फट गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने वॉर्ड खाली करने को कहा. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मचा था, लेकिन अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है.