राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में चल रहे जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है. अस्पतालों में उत्पन्न स्थिति और मरीजों का इलाज नहीं होने के मामले में शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
पिछले कई दिनों से पीएमसीएच सहित बिहार के अन्य पांच मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल को हटाने और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे हुए हैं.
चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई
हड़ताल से जहां मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अस्पताल का कामकाज भी ठप है. गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से हड़ताली डॉक्टरों
की एक सूची कोर्ट में पेश की गई है. कार्यवाहक चीफ जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी.