पटना हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जेडीयू के चारों बागी विधायकों की सदस्यता बहाल करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जोर का झटका दिया. अब सभी चारों विधायक विधानसभा के इस मानसून सत्र में हिस्सा ले पाएंगे.
पिछले साल सस्पेंड हुए थे चारों MLA
27 दिसंबर 2014 को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जेडीयू के चारों विधायकों -अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू कुमार सिंह और सुरेश चंचल की सदस्यता खत्म कर दी थी.
सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया था JDU को झटका
जनवरी 2015 में चारों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी, जिस पर शुक्रवार को कोर्ट ने विधायकों के हक में फैसला सुनाया. कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने जेडीयू के निष्कासित दूसरे 4 विधायकों की भी सदस्यता बहाल की थी, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने बर्खास्त कर दिया था.