scorecardresearch
 

बिहारः पटना पर मंडराया बाढ़ का संकट, जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने भी पटना में बाढ़ की आशंका को देखते हुए बुधवार को हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे और तमाम घाटों का निरीक्षण किया और बाढ़ के खतरे को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया.

Advertisement
X
पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर का मुआयने करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-आजतक)
पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर का मुआयने करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंगा का पानी खतरे के निशान से 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा
  • पानी को आने से रोकने के लिए बालू के बड़े-बड़े बोरे लगाए जा रहे
  • तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दियाः CM नीतीश कुमार

बिहार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर राजधानी पटना पर बाढ़ (Flood) का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. इस बीच बाढ़ की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) खुद हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे और अधिकारियों को पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया.

Advertisement

पटना के दानापुर से लेकर पटना सिटी इलाके के बीच आने वाले तमाम बड़े-छोटे घाट जिनमें दीघा घाट, गांधी घाट, कृष्णा घाट, अंटा घाट, भद्रा घाट और कंगन घाट शामिल है सभी पानी में डूब गए हैं और गंगा खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है.

गांधी घाट पर जहां गंगा में खतरे का निशान 48.6 मीटर है वहां फिलहाल गंगा का पानी खतरे के निशान से 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. हालांकि, गंगा का पानी 50.80 मीटर के रिकॉर्ड स्तर तक नहीं पहुंचा है जो अगस्त 2016 में दर्ज किया गया था.

इसे भी क्लिक करें --- कृषि मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके में बांटी राहत सामग्री, ग्रामीणों ने पक्षपात के लगाए आरोप

राजधानी पटना में बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और गांधी घाट पर बड़े-बड़े बालू के बोरे लगाए जा रहे हैं ताकि गंगा का पानी को शहर में घुसने से रोका जा सके.

Advertisement

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में बाढ़ की आशंका को देखते हुए बुधवार को हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे और तमाम घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश जारी किया राजधानी पटना समेत 12 जिले जहां से गंगा गुजरती है वहां पर पूरी तैयारी करने का आदेश दिया.

नीतीश कुमार ने कहा, 'गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था यह हमें जानकारी थी. इस बात की भी जानकारी मिली है कि गंगा का जलस्तर अभी और बढ़ेगा. इसी को लेकर आज मैंने निरीक्षण किया है और 12 जिले जहां से गंगा गुजरती है वहां ध्यान देने की जरूरत है. इन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लें.' 

 

Advertisement
Advertisement