बिहार की राजधानी पटना में एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें 15-20 लड़के एक लड़के की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पिटने वाले लड़के का नाम शिवम है जो कॉलेज ऑफ कॉमर्स का छात्र है. पीटने वाले लड़के किंग्स ऑफ पटना गैंग के लड़के बताए जा रहे हैं. जिसका सरगना है मनीष मल्लिक है जो सत्ताधारी जेडीयू के छात्र विंग का फुलवारी शरीफ से महासचिव है.
वायरल हुआ पिटाई का ये वीडियो दो महीने पुराना है. पीड़ित छात्र ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस वीडियो से ये भी खुलासा होता है कि पटना में लड़कों के कई गैंग बने हुए हैं जो पांच पांच हजार रुपए लेकर लड़कों को अपने गैंग में शामिल करते हैं और पैसे नहीं देने पर ऐसे ही पिटाई की जाती है. वीडियों में दर्जन भर से ज्यादा लड़के एक छात्र की बेल्ट लाठी लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.
शिवम ने बताया कि ऐसे कई गैंग पटना में हैं जो लड़कों से रंगदारी लेते हैं. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस चुप है और जानकारी से इनकार कर रही है. शिवम के मुताबिक दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी मनीष और गोलू सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. और आरोपियों को जब पता चला कि शिवम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है तो वो लगातार उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं.