scorecardresearch
 

पटना: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, मिलने पहुंचे तेजस्वी

तेज प्रताप सरकारी आवास में डाक्टरों की देखरेख में हैं. वहीं भाई की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे हैं.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर है
  • तेजश्वी यादव मिलने पहुंचे

बिहार से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप सरकारी आवास में डाक्टरों की देखरेख में हैं. वहीं भाई की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे हैं. हालांकि अब डॉक्टरों का कहना है कि तेज प्रताप की तबीयत स्थिर है. 

मौके पर पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि तेज प्रताप ने कोरोना की वैक्सीन ली है, जिसके चलते उन्हें सामान्य लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप को बुखार और बदन दर्द की शिकायत है. जोकि जल्द ही ठीक हो जाएगी. 

Advertisement


पटना मेदंता में ली स्पूतनिक की पहली डोज़

जानकारी के मुताबिक 30 जून को तेजस्वी और उनके भाई तेजप्रताप ने पटना के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. वैक्सीन लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग मेरे वैक्सीन न लेने पर सवाल खड़ा कर रहे थे, जिनको बोलना है वो तो बोलते रहेंगे. लेकिन मैंने ये तो नहीं कहा था कि वैक्सीन नहीं लूंगा, मैंने कहा था कि समय आने पर ले लूंगा. 

तेजस्वी ने कहा कि हम तो लगातार लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं और हमारे नेताओं ने भी वैक्सीन ली है. वैक्सीन के अलावा कोरोना का कोई दूसरा इलाज नहीं है. हमको तो जनता के बीच रहना है इसलिए वैक्सीन ले ली नहीं तो कल को कहेंगे कि हम कोरोना फैला रहे हैं. 

Advertisement


आरजेडी का 25वां स्थापना दिवस

इससे पहले बीते रोज आरजेडी ने अपना 25वां स्थापना दिवस मनाया जिसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. इस कार्यक्रम में लालू यादव समेत तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपने विचार भी व्यक्त किये.

मैं अपने दिल की बात करता हूं: तेज प्रताप

उन्होंने कहा कि जब मैं बोलता हूं तो कुछ लोग हंसते हैं, जब पिताजी बोलते थे तब भी विरोधी लोग ऐसा ही करते थे. बहुत सारे लोग तरह-तरह की खराब बातें करते हैं. लेकिन मेरे पीछे कोई क्या बोल रहा है मैं उसपर ध्यान नहीं देता. मैं अपने दिल की बात करता हूं. तेजस्वी यादव को तो ज्यादा वक्त नहीं मिलता है, लेकिन मैं तो हमेशा पार्टी कार्यालय आता रहता हूं.

 

Advertisement
Advertisement