लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में विरोधी पार्टियों का सूपड़ा साफ करने वाली बीजेपी अपने शानदार प्रदर्शन से गदगद है. लेकिन किसी वक्त बीजेपी के साथी रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार बीजेपी की इस जीत को ज्यादा भाव नहीं दे रहे. नीतीश ने कसा PM मोदी पर तंज- झाडू के अच्छे दिन आ गए.
पटना में आयोजित महाधरना में नीतीश ने मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा. नीतीश ने कहा, 'मोदी जीत से बौरा गए हैं. सिर्फ 31 फीसदी वोट पर मोदी इतना क्यों उछल रहे हैं.' नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत के गुमान में ना रहें. नीतीश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटें जीती हैं, तो क्या हुआ, कभी राजीव गांधी ने भी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीती थीं. नीतीश यहीं नहीं रुके. नीतीश ने आगे कहा कि अभी बीजेपी का हनीमून पीरियड चल रहा है इसलिए वो गुमान में आ गए हैं.
नीतीश ने महागठबंधन पर कहा कि जनता दल परिवार बिखर गया था लेकिन अब हम दोबारा एक होने की कोशिश कर रहे हैं. भले ही हमें सफलता देर से मिले लेकिन अगले 2-3 साल में हम हालात बदल सकते हैं.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात पर भी नीतीश ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. नीतीश ने कहा कि तेलंगाना को बिना मांगे ही विशेष राज्य का दर्जा दे दिया गया लेकिन बिहार के साथ भेदभाव किया गया. नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान बिहार को विशेष राज्य देने का वादा किया था लेकिन वो अभी तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं.
नीतीश ने महाधरना में मोदी सरकार पर और भी कई सवाल उठाए. नीतीश ने पूछा कि नरेंद्र मोदी ने इस रेल बजट में बिहार को कोई बुलेट ट्रेन क्यों नहीं दी. नीतीश ने दूरदर्शन पर RSS के प्रचार दिखाए जाने पर भी सवाल उठाए.