पटना के सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा का सोमवार देर रात तबादला तो हो गया, लेकिन जाने से पहले अपने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है. सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने खुलासा किया कि हाल ही में बाढ से जिन चार युवकों को पहले अगवा किया गया और फिर बाद में जिनमें से एक की हत्या कर दी गई वो सब मोकामा से जेडीयू विधायक अनंत सिंह के इशारे पर हुआ.
एसएसपी के मुताबिक ना सिर्फ मोकामा विधायक के इशारे पर इस हत्या को अंजाम दिया गया बल्कि इस काम के लिए विधायक आवास से गाड़ियों में भरकर अपराधी भी भेजे गए थे.
17 जून को पटना जिले के बाढ में 4 युवकों को सरे बाजार अगवा करने की घटना हुई थी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस ने देर रात तक इसमें 3 को छुड़ा लिया, लेकिन 1 युवक की लाश अनंत सिंह के गांव लदमा में मिली थी.
एसएसपी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया और दावा किया कि इसमें से एक अपराधी प्रताप ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि खुद मोकामा विधायक ने इस हत्या की सुपारी दी थी. एसएसपी के मुताबिक हत्या की नीयत से ही चारों लड़के उठाए गए थे, लेकिन पुलिस की चुस्ती की वजह से 3 बच गए जबकि एक की हत्या हो गई.
एसएसपी के मुताबिक कुछ दिन पहले विधायक के परिवार पर बाढ बाजार में कसी गई फब्तियों से विधायक नाराज थे और उसी का बदला लेने के लिए उनके इशारे पर इसे अंजाम दिया गया. जितेन्द्र राणा ने बताया कि पकड़े गये मुख्य आरोपी ने अपने कबूलनामे में विधायक का नाम लिया है लेकिन अभी उसके बयान पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.
सीनियर एसपी के इस खुलासे से हड़कंप मच गया है, क्योंकि नीतीश कुमार ने बीती शाम कानून व्यवस्था पर लंबी मीटिंग कर अपराधियों को हर हाल में पकड़ने का आदेश दिया है, जबकि उनके ही विधायक पर उनकी ही पुलिस ने सबसे संगीन आरोप लगाया है.