गया रोड रेज मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की जमानत सुप्रीम कोर्ट से रद्द किए जाने के एक दिन बाद रॉकी ने गया की एक अदालत में सरेंडर तो कर दिया लेकिन पटना एयरपोर्ट पर पुलिस से हुई नोंकझोंक के कारण रॉकी यादव और उसके पिता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
गया पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस से दुर्व्यवहार करने के आरोप में रॉकी यादव, उसके पिता बिंदी यादव और एक अन्य पर एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज कराया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को रॉकी यादव की जमानत रद्द किए जाने के बाद उसको गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था लेकिन वो गिरफ्तारी के डर से फरार था. रॉकी यादव शनिवार को आत्मसमर्पण करने गया जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर उतरा. पुलिस को इस बात कि सूचना मिली कि रॉकी यादव दिल्ली से पटना आने वाला है. इसको लेकर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले से पटना एयरपोर्ट पर तैनात थी. लेकिन पुलिस के पास गिरफ्तारी के पर्याप्त कागजात नहीं थे. गया पुलिस और पटना पुलिस ने जैसे ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो पुलिस और उसके बीच कागजात को लेकर नोंकझोंक शुरू हो गई.
रॉकी यादव और उसके पिता बिंदी यादव पुलिस से गिरफ्तारी के कागजात दिखाने की मांग कर रहे थे. जिसे पुलिस नहीं दिखा सकी और उसे पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार नहीं किया जा सका. परिणाम ये हुआ कि वो पटना एयरपोर्ट से सीधे गया के लिए चल दिए और पुलिस हाथ मलती रह गई. इसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट थाना में रॉकी यादव, उसके पिता बिंदी यादव और एक अन्य जैकी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आदित्य सचदेवा हत्याकांड में जेडीयू विधायक मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पटना हाईकोर्ट ने 19 अक्टूबर को जमानत दे दी थी. रॉकी को मिली जमानत के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने पाटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को रॉकी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया था. इससे पहले इस मामले में पटना हाईकोर्ट से रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव और मां मनोरमा देवी को भी पहले जमानत मिल चुकी है.