scorecardresearch
 

पटना: प्रदर्शनकारियों और पुलिस की भि‍ड़ंत के बीच पप्पू यादव गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को सड़क पर दिनभर कोहराम मचा रहा. अनियमित सांख्य‍िकी कर्मियों और शि‍क्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर जन अध‍िकार मोर्चा के पप्पू यादव और आरजेडी के भाई दिनेश ने पहले जहां अलग-अलग जुलूस निकाला, वहीं बाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भि‍ड़ंत के बाद सांसद पप्पू यादव और भाई दिनेश को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
X
पप्पू यादव की फाइल फोटो
पप्पू यादव की फाइल फोटो

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को सड़क पर दिनभर कोहराम मचा रहा. अनियमित सांख्य‍िकी कर्मियों और शि‍क्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर जन अध‍िकार मोर्चा के पप्पू यादव और आरजेडी के भाई दिनेश ने पहले जहां अलग-अलग जुलूस निकाला, वहीं बाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भि‍ड़ंत के बाद सांसद पप्पू यादव और भाई दिनेश को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

तयशुदा कार्यक्रम के तहत एक ही मुद्दे पर अलग-अलग निकले जुलूस को गांधी मैदान के निकट एकत्र होना था. यहां से विधानसभा का घेराव करने के लिए सभी को एक साथ बढ़ना था. लेकिन समर्थकों का दल बल जब गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर बढ़ा सड़क जाम हो गया. घंटों से लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस ने मशक्कत और अपील शुरू की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इसके बाद देखते ही देखते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इस दौरान पुलिस ने पहले जहां आरजेडी विधायक भाई दिनेश को खींचकर अलग किया, वहीं उसके बाद प्रदर्शनकारियों को ताबड़तोड़ लाठि‍यां बरसा दीं. स्थि‍ति तब और विकराल हो गई जब लाठीचार्ज के बाद सांख्यिकी कर्मियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उत्पात मचा रहे लोगों को खदेड़ा. पुलिस ने दोनों नेताओं के अलावा करीब आधा दर्जन अन्य को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement
Advertisement