दिन-प्रतिदिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.
खबर राज्य की राजधानी पटना से है, जहां शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठी भांजी है. अपनी मांगो को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने जब पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर हंगामा करना शुरू किया तो फिर पुलिस ने पहले आंसू गैस छोड़े फिर पानी की बौछार की.
उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए उन्हें दौडा-दौडा कर पीटा. इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भी नहीं बख्शा.