राजधानी की पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है. अब पुलिस के जवान शहर के विभिन्न इलाकों में साइकिल पर दिखेंगे.
इस मुहिम की शुरुआत पटना के एसएसपी मनु महाराज ने की है. मनु महाराज पटना में अपराध नियंत्रण और पुलिस को चुस्त दुरुस्त रखने लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. शहर में अपराध की छोटी-मोटी घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से पुलिस के जवान अब साइकिल से गश्त करेंगे.
पहले चरण में यह प्रयोग पटना के छह थाना इलाकों में किया जाएगा. कोतवाली, गांधी मैदान, पीरबहोर, बुद्धा कॉलोनी, राजीवनगर, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्रों में 30 साइकिलों से पेट्रोलिंग शुरू हो गई है. सोमवार रात एसएसपी ने अपने दफ्तर से जवानों को साइकिल से रवाना किया.
साइकिल में डंडा रखने की जगह
इस साइकिल की खास बात यह है कि इसमें डंडा रखने की जगह बनी हुई है. सायरन और टॉर्च लगा हुआ है. हरेक जवान के पास एक-एक सिटी और एक और टार्च भी रहेगा. जवान फ्लोरोसेंट जैकेट पहने हुए रहेंगे. पुलिसवाले रात दस बजे से सुबह छह बजे तक इन थाना इलाकों के गली-मोहल्ले में घूमते रहेंगे.
...इसलिए शुरू हुई मुहिम
साइकिल से गश्ती करने के पीछे भी एसएसपी की कुछ अलग ही सोच है. एसएसपी का मानना है कि वाहन से गश्ती करने पर वाहन की आवाज सुनकर अपराधी भाग जाते थे इसलिए साइकिल से गश्त करने की मुहिम शुरू की गई है. गश्त करने वाले पुलिसवालों को ये निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें किसी वारदात की भनक मिलती है तो वो तत्काल इसकी सूचना सीनियर अफसर को दें. एसएसपी का कहना है कि साइकिल से गश्त करने पर पुलिसवाले चुस्त-दुरुस्त रहेंगे.