बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को युवा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे. शिक्षक भर्ती से जुड़े ये अभ्यर्थी शिक्षकों की सातवें चरण की बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया. इसे लेकर महागठबंधन सरकार आलोचना के घेरे में आ गई है वहीं सहयोगी दल भी नसीहत देने लगे हैं.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सीपीआईएमएल ने सरकार पर निशाना साधा है. सीपीआईएमएल ने शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर कहा है कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया जाना निंदनीय है.
सीपीआईएमएल के प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा है कि पुरानी सरकार की तर्ज पर महागठबंधन की सरकार न चले. महागठबंधन की सरकार पुरानी सरकार की तर्ज पर लाठी और गोली की भाषा न दोहराए. उन्होंने ये कहा कि रोजगार बिहार के लाखों नौजवानों से जुड़ा मुद्दा है. सीपीआईएमएल के प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार को गंभीरता दिखाते हुए युवाओं के साथ बातचीत करनी चाहिए.
उन्होंने ये मांग भी की है कि सोमवार को पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. कुणाल ने कहा कि सीपीआईएमएल सोमवार को हुई बर्बर लाठीचार्ज की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी, ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
डीएम ने दिए हैं जांच के आदेश
पटना में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज का वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक हाथों में तिरंगा लिए लेटा है. उस युवक पर सादे कपड़ों में एक व्यक्ति लाठियां बरसा रहा है. जिन हाथों से युवक ने तिरंगा पकड़ा हुआ है, उन हाथों पर भी वह डंडे से वार करता है. चेहरे पर भी लाठी लगती है और उसके कान से खून निकलने लगता है लेकिन वह व्यक्ति लाठियां बरसाना जारी रखता है.
बाद में पास खड़े एक पुलिसकर्मी ने युवक के हाथ से तिरंगा छीन लिया. वीडियो में युवक पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे व्यक्ति एडिशनल डिप्टी मजिस्ट्रेट (एडीएम) केके सिंह बताए जा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना और उप विकास आयुक्त पटना को वीडियो की सत्यता की जांच करने का पत्र जारी कर दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
डिप्टी सीएम ने डीएम से की बात
बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के जिलाधिकारी से फोन पर बात की. तेजस्वी यादव ने पटना के डीएम से बात कर इस बात की जांच कराने के लिए कहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एडीएम को लाठीचार्ज करना पड़ा. तेजस्वी ने दोषी पाए जाने पर एडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी महागठबंधन सरकार पर हमलावर है.