scorecardresearch
 

पटना का ये इलाका 5 दिनों से जलमग्न, पानी निकलवाने में बड़े अधिकारी भी नाकाम

बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ का प्रतीक बन चुका सहदेव महतो मार्ग पिछले 5 दिनों से जलमग्न है. इस इलाके में रहने वाले सभी घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस गया है.

Advertisement
X
सहदेव महतो मार्ग पिछले 5 दिनों से जलमग्न है
सहदेव महतो मार्ग पिछले 5 दिनों से जलमग्न है

Advertisement

  • पटना में सहदेव महतो मार्ग पिछले 5 दिनों से है जलमग्न
  • नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव खुद मौके पर पहुंचे
बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ का प्रतीक बन चुका सहदेव महतो मार्ग पिछले 5 दिनों से जलमग्न है. इस इलाके में रहने वाले सभी घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस गया है. 5 दिन बाद जब सरकार की नींद खुली और इस पॉश इलाके से पानी निकालने का काम शुरू हुआ तो सारे उपाय धरे के धरे रह गए. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद खुद मौके पर पहुंचे, बावजूद इसके पानी निकासी का पूरा ऑपरेशन फेल हो गया.

सहदेव महतो मार्ग पिछले 4 दिनों से पूरी तरह से बंद है और यहां 3-4 फीट पानी भरा हुआ है. हालत इतनी खराब है कि इस इलाके में कल से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नाव चल रही है और जो लोग अपने-अपने घर में फंसे हैं. उन्हें खाने पीने के लिए फूड पैकेट मुहैया कराया जा रहा है.

Advertisement

NDRF और SDRF राहत कार्य में जुटी

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ नाव की मदद से घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी है. इलाके में बिगड़ते हालात के बाद आज चैतन्य प्रसाद पूरे लाव लश्कर और बड़ी-बड़ी मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी का ऑपरेशन शुरू किया लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा.

कई घंटों तक बड़ी-बड़ी मशीन और पाइप के जरिए पानी निकासी के लिए कोशिश की गई. आजतक से बातचीत करते हुए चैतन्य प्रसाद ने कहा कि सरकार इस मार्ग पर पानी निकासी का प्रयास कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 4 से 5 घंटे में ऑपरेशन चलाकर इस इलाके से पानी निकाल लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement