मुजफ्फरपुर बालिका गृह में शर्मनाक करतूत के बीच अब पटना के एक शेल्टर होम की दो लड़कियों की मौत की खबर से सनसनी मच गई है. वहीं जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने इस शेल्टर होम का दौरा किया और देशभर के बालिका गृहों की जांच की मांग की.
इससे पहले पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पास से जिन 40 लोगों के नाम और नंबर मिले हैं, उन्हें सार्वजानिक करना चाहिए.पप्पू यादव ने कहा कि इन नामों में किन-किन एमएलए और एमएलसी का नाम है, यह भी जनता को बताना चाहिए.
पप्पू यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन नामों में रसूखदारों के नाम होने पर निष्पक्ष जांच कैसे संभव है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति कहां हैं, उनको सबके सामने लाना चाहिए. पप्पू यादव ने यह भी सवाल उठाया कि इतने बड़े कांड के बाद भी मुजफ्फरपुर डीएम और कल्याण पदाधिकारी पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? पप्पू यादव ने इसके साथ ही एलान किया है कि वो महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी को लेकर 26 अगस्त को मधुबनी से मुजफ्फरपुर होते हुए पटना तक की पदयात्रा करेंगे.
बता दें कि पटना के एक शेल्टर होम की दो लड़कियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था, वहीं दोनों की मौत हुई. शेल्टर होम का दावा है कि दोनों लड़कियों को डायरिया की शिकायत थी. जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.