पटना भगदड़ मामले में जिम्मेदारी तय करने की कवायद तेज हो गई है. हादसे की जांच के लिए बनाई गई टीम रविवार 11 बजे आला अधिकारियों और पुलिस अफसरों के बयान दर्ज कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने पूछताछ के लिए दस सवाल तैयार किए हैं. गौरतलब है कि पटना में रावण दहन के बाद भगदड़ में 33 लोगों की मौत हो गई थी.
अधिकारियों से पूछा जा सकता है कि हादसे के वक्त वे कहां थे, गांधी मैदान से उनकी दूरी कितनी थी, रावण दहन के बाद क्या हुआ और तार गिरने की अफवाहों में कितनी सच्चाई है. राज्य सरकार ने एक विज्ञापन जारी करके आम लोगों से भी अपने बयान दर्ज कराने की अपील की है. जो भी लोग भगदड़ की वजह के बारे में जानते हैं, या इस बारे में कुछ कहना चाहते हैं, उन्हें 7 अक्टूबर को बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.
अधिकारियों से दस सवाल पूछेगी जांच टीम :
1. हादसे के वक्त आप कहां थे?
2. घटना के वक्त आपकी सटीक स्थिति क्या थी? आप गांधी मैदान में थे या उसके बाहर?
3. आपको कहां तैनात किया गया था और कार्यक्रम खत्म होने के समय आप कहां थे?
4. भगदड़ जिस जगह हुई, आप उससे कितनी दूर थे?
5. पुतला दहन के बाद क्या हुआ?
6. लोगों का कहना है कि बिजली का तार गिरने की अफवाह थी? आपने क्या सुना?
7. क्या भगदड़ की जगह पर पुलिस मौजूद थी?
8. पुतला दहन के बाद क्या गांधी मैदान के सभी दरवाजे खोल दिए गए थे?
9. जब भगदड़ हुई तो लोग किस दिशा में भागे?
10. भगदड़ शुरू होने के बाद आपने क्या किया? उस समय कितने बज रहे थे?