scorecardresearch
 

Bihar: ट्रेन की बोगी पर चढ़कर 25 हजार वोल्ट के तार छूने की कोशिश करने लगा युवक, वीडियो वायरल

Bihar News: पटना साहिब स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक युवक रेल के डिब्बे पर चढ़ गया और 25 हजार वोल्ट के हाईवोल्टेज बिजली की तार छूने की कोशिश करने लगा. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, वैसे ही बिजली की लाइन को काटकर उसे नीचे उतार लिया गया.

Advertisement
X
ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा युवक और छूने लगा हाईवोल्टेज तार
ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा युवक और छूने लगा हाईवोल्टेज तार

पटना साहिब स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक युवक रेल के डिब्बे पर चढ़ गया और 25,000 वोल्ट की हाईवोल्टेज बिजली की तार छूने का प्रयास करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कई रोका पर वह नहीं माना. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी तरह से नीचे उतारा. 

Advertisement

युवक की करतूत के बाद उसके परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बताया है कि युवक घरेलू विवाद में किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था. घर से नाराज होकर आत्महत्या का मन बनाकर वह ट्रेन की छत पर चढ़ गया था.

इस मामले पर ऑफ द कैमरा SHO ने बताया कि यह वायरल वीडियो 11 अप्रैल का है. युवक घर से झगड़ा करके आया था. इसके बाद वह ट्रैक पर खड़ी गाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया. जैसे इसकी सूचना पुलिस को मिली, वैसे ही बिजली की लाइन को कटाकर उसे नीचे उतार लिया गया.

इसकी वजह से बड़ी अनहोनी होने से बच गई. यदि वह युवक तार को छू लेता, तो बुरी तरह से जल सकता था या उसकी जान भी जा सकती थी. इस दौरान युवक ने करीब आधे घंटे तक ड्रामा किया. परिजनों ने उन्हें बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. 

Advertisement

परिजनों के हवाले कर दिया गया युवक 

युवक पटना सिटी में किसी निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करवाने आया था. जीआरपी और यात्रियों की तत्परता से उस युवक की जान बच गई. हालांकि, जीआरपी ने युवक से कुछ घंटे तक कड़ी पूछताछ जारी रखी. बाद में युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement