scorecardresearch
 

पटना पहुंचे शहीदों के शव, एयरपोर्ट तक नहीं पहुंचा सरकार का कोई नुमाइंदा

सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों में 6 जवान बिहार के हैं. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाए गए. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री या सरकार का कोई भी मंत्री शहीदों को श्रधांजली देने के एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं था. शहीद जवानों को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. लेकिन सरकार की तरफ से देश के जवानों को श्रधांजली देने वाला कोई नहीं था. केवल जदयू के विधायक श्याम रजक इस मौके पर मौजूद थे.

Advertisement
X
सुकमा अटैक में शहीद जवान
सुकमा अटैक में शहीद जवान

Advertisement

सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों में 6 जवान बिहार के हैं. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाए गए. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री या सरकार का कोई भी मंत्री शहीदों को श्रद्धांजली देने के एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं था. शहीद जवानों को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. लेकिन सरकार की तरफ से देश के जवानों को श्रद्धांजली देने वाला कोई नहीं था. केवल जदयू के विधायक श्याम रजक इस मौके पर मौजूद थे.

वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एयरपोर्ट पर मौजूद थे. रामकृपाल यादव ने इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी और मुख्यमंत्री के इस मौके पर न पहुंच पाने पर आपत्ति जताई. रामकृपाल यादव ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. मैं यहां दो घंटों से इंतजार कर रहा हूं और मुख्यमंत्री जी का घर बगल में है. वो चाहते तो यहां जरूर आ सकते थे लेकिन मुझे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीएम साहब अपने मंत्रियों के साथ किसी हॉल में गांधी पर फिल्म देख रहे है. उन्हें और उनके मंत्रियों को फुर्सत नहीं है कि वो यहां आकर शहीद जवानों को श्रधंजली देते.

Advertisement

रामकृपाल के इस आरोप पर सीएम नीतीश कुमार ने सीधे कोई बयान तो नहीं दिया लेकिन एक समाचार वेबसाइट के मुताबिक बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के आठवां स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए क्षेत्रीय असंतुलन दूर करना होगा. कार्यक्रम में एक घंटे लेट से पहुंचने के कारण मुख्यमंत्री ने माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि वे गांधी पर बनी फिल्म देख रहे थे और यह ऐसी मूवी थी कि बीच में मैं छोड़ नहीं सकता था.

Advertisement
Advertisement