scorecardresearch
 

Patna Terror Module: PFI के निशाने पर थीं नूपुर शर्मा, आरोपी के मोबाइल में मिला घर का पता

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली बीजेपी से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा पीएफआई के निशाने पर थीं. इस बात की पुष्टि बिहार पुलिस ने की है. पुलिस ने कहा है कि पीएफआई के अतहर परवेज के मोबाइल से उनके घर का पता मिला है.

Advertisement
X
पीएफआई के निशाने पर नूपुर शर्मा
पीएफआई के निशाने पर नूपुर शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना टेरर मॉड्यूल केस में बड़ा खुलासा
  • पीएफआई के निशाने पर थीं नूपुर शर्मा

पटना आतंकी मॉड्यूल मामले में चल रही जांच में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. अब जांच के दौरान पता चला है कि बीजेपी से निलंबित की जा चुकी नूपुर शर्मा पीएफआई के निशाने पर थीं.

Advertisement

पटना आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा के दिल्ली के घर का पता मिला है. पटना पुलिस के आला अधिकारी ने आज तक से इसकी पुष्टि की है कि अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा के आवास का पता था.

बता दें कि नूपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के बाद कई लोगों के निशाने पर रही हैं. 19 जुलाई को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर इलाके से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया. यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में दाखिल हुआ था.  

इससे पहले नूपुर शर्मा फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी और कहा था कि उन पर खतरा और बढ़ गया है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद हत्या और रेप की धमकियों में इजाफा हो गया है. इससे पहले 1 जुलाई को इसी बेंच ने नूपुर शर्मा की पिछली याचिका पर सुनवाई की थी. तब बेंच ने सख्त टिप्पणी की थी. 

Advertisement

हालांकि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद नूपुर शर्मा को अंतरिम राहत मिल गई. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी गई है. उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी.  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों (जहां-जहां FIR दर्ज) को नोटिस भी जारी किया. कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement