पटना आतंकी मॉड्यूल मामले में चल रही जांच में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. अब जांच के दौरान पता चला है कि बीजेपी से निलंबित की जा चुकी नूपुर शर्मा पीएफआई के निशाने पर थीं.
पटना आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा के दिल्ली के घर का पता मिला है. पटना पुलिस के आला अधिकारी ने आज तक से इसकी पुष्टि की है कि अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा के आवास का पता था.
बता दें कि नूपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के बाद कई लोगों के निशाने पर रही हैं. 19 जुलाई को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर इलाके से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया. यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में दाखिल हुआ था.
इससे पहले नूपुर शर्मा फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी और कहा था कि उन पर खतरा और बढ़ गया है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद हत्या और रेप की धमकियों में इजाफा हो गया है. इससे पहले 1 जुलाई को इसी बेंच ने नूपुर शर्मा की पिछली याचिका पर सुनवाई की थी. तब बेंच ने सख्त टिप्पणी की थी.
हालांकि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद नूपुर शर्मा को अंतरिम राहत मिल गई. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी गई है. उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों (जहां-जहां FIR दर्ज) को नोटिस भी जारी किया. कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं.