पटनावासियों के लिए एक राहत की खबर है, बहुत जल्द पटना के लोगों के लिए एक नया एयरपोर्ट राजधानी से 35 किलोमीटर दूर बिहटा में बनने जा रहा है. वर्तमान में पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को कई वजहों से विमानन मंत्रालय ने असुरक्षित घोषित करते हुए बंद करने की बात कही थी.
बिहार सरकार और विमानन मंत्रालय के बीच हुए करार के तहत नया हवाई अड्डा वर्तमान में बिहटा में स्थित भारतीय वायु सेना के हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करके बनाया जाएगा. जिसका इस्तेमाल नागरिक उड़ानों के अलावा भारतीय वायु सेना की उड़ानों के लिए भी किया जाएगा. इसके लिए मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने 126 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के लिए 207 करोड़ रुपयों की स्वीकृति दे दी. वायुसेना के हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करके नया एयरपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दी गई है.
कैबिनेट सचिव बृजेश मल्होत्रा ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से 126 एकड़ में से 108 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देगी ताकि बिहटा में नया हवाई अड्डा बनाया जा सके. बाकी 18 एकड़ पर यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल और होटल बनाए जाएंगे.
नया हवाई अड्डा बनने के बाद माना जा रहा है कि पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बिहटा में बनने वाले हवाई अड्डा बनने के बाद तकरीबन दोनों जगहों से साल में 30 लाख यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.
2019 तक पूरा होगा काम
माना जा रहा है कि बिहटा में हवाई अड्डे का काम अक्टूबर 2019 तक पूरा कर दिया जाएगा और नागरिक उड़ानों का आवागमन शुरू हो जाएगा. गया, वाराणसी, बागडोगरा और पुणे में ऐसी
व्यवस्था फेस पहले से ही है जहां हवाई अड्डे का इस्तेमाल सेना और नागरिक उड़ानों के लिए एक साथ किया जाता है.
बिहार सरकार और विमानन मंत्रालय के संधि के अनुसार संधि के अनुसार पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तोड़कर उसे नए सिरे से बनाया जाएगा.
असुरक्षित था पुराना हवाई अड्डा गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से नागर विमानन मंत्रालय हवाई अड्डे को असुरक्षित घोषित कर उसे बंद करने कि सोच रहा है. मंत्रालय के अनुसार पटना हवाई अड्डे की हवाईपट्टी छोटी होने के कारण उस पर Boeing 737 और Airbus A320 जैसे बड़े विमानों के आवागमन सुरक्षित नहीं है. गौरतलब है कि पटना हवाई अड्डे के हवाईपट्टी की लंबाई 2072 मीटर है जबकि बड़े विमानों के लिए लंबाई 2300 मीटर अनिवार्य है.