scorecardresearch
 

सिपाही शोभा मर्डर केस का खुलासा, पति निकला कातिल, बोला- किसी से अफेयर था, आए दिन...

20 अक्टूबर को पटना स्टेशन के पास एक होटल में महिला का कत्ल हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला था कि लाश महिला सिपाही शोभा कुमारी की है. सिपाही के कत्ल की खबर हवा की स्पीड के साथ पूरे शहर में फैल गई. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
महिला सिपाही. (फाइल फोटो)
महिला सिपाही. (फाइल फोटो)

बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों एक महिला सिपाही की हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश होटल के एक कमरे में मिली थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पकड़ा गया आरोपी महिला का पति है. इस मामले के खुलासे से इलाके के लोग हैरान हैं.

Advertisement

तारीख- 20 अक्टूबर, स्थान- पटना स्टेशन के पास एक होटल, यहां एक महिला का कत्ल हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची. यहां मिली लाश एक महिला सिपाही की थी. उसका नाम था शोभा कुमारी. उसके कत्ल की खबर हवा की स्पीड के साथ पूरे शहर में फैल गई.

परिवार और रिश्तेदारों के बीच जहां मातम का माहौल था वहीं पुलिस महकमे में सभी अवाक थे. उसके साथ काम करने वाले लोग सन्न थे. सभी के जेहन में बस एक ही सवाल था, आखिर शोभा का कातिल कौन? घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच में और तेजी की.

पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि इसी बीच पता चला कि वारदात को शोभा के पति गजेंद्र ने ही अंजाम दिया है. वो हत्या करने के बाद फरार हो गया था. इसलिए पुलिस ने कई जगह दबिश देने के साथ ही घर पर कुर्की का नोटिस चिपका दिया. तभी गजेंद्र ने रविवार को जहानाबाद के एक थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement

'पत्नी का किसी से अफेयर था, आए दिन...'

इसके बाद पुलिस उसे पटना लाई. यहां पूछताछ में उसने बताया, 'पत्नी का किसी से अफेयर था. आए दिन दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा होता था. जिस दिन उसने हत्या की उस दिन पटना के होटल में भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने पत्नी को दो गोलियां मारीं'.

16 अक्टूबर को पटना में थी शोभा की ड्यूटी

आरोपी ने बताया, पिछले चार साल से शोभा अलग रहती थी. शोभा साल 2021 में बिहार पुलिस में भर्ती हुई थी और भागलपुर में तैनात थी. वो रोहतास स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2 में प्रशिक्षण ले रही थी. दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर शोभा की 16 अक्टूबर को पटना सिटी में ड्यूटी लगी थी.  

'डायरी से अफेयर की जानकारी मिली'

इस कुबूलनामे के साथ ही आरोपी ने बताया कि उसे एक डायरी मिली. उसमें पत्नी के अफेयर की जानकारी मिली थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है. आरोपी के पास से एक देसी तमंचा बरामद हुआ है. इसके बारे में उसने बताया है कि वो जहानाबाद से ही खरीद कर लाया था. इसकी भी जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement