बिहार की मांझी सरकार ने पटना के जिलाधिकारी, एसएसपी, डीआईजी और कमिश्नर का तबादला कर दिया है. विजयदशमी के दिन गांधी मैदान में हुई भगदड़ की घटना के बाद बिहार सरकार ने यह फैसला किया है.
हालांकि राज्य सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए अभय कुमार सिंह को पटना का नया जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया है. इसके साथ ही जितेंद्र राणा नए एसएसपी होंगे, जबकि उपेंद्र कुमार सिंह को डीआईजी और नरमधेश्वर लाल को कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
पटना के ऐतिहासिक मैदान में हुई भगदड़ की घटना की जांच अभी शुरू ही हुई थी कि राज्य सरकार ने इन अधिकारियों का तबादला कर दिया है. लिहाजा अब घटना की जांच को लेकर राज्य सरकार के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं.
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के बाद मची भगदड़ में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल हुए. राज्य के गृह सचिव आमिर सुभानी ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे. घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी है.
इधर, नंदकिशोर यादव, शत्रुघ्न सिन्हा और सीपी ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति को भी इस मामले में ज्ञापन भेजा है.