scorecardresearch
 

बिहार: मोतिहारी में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 घायल

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद को लेकर मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना के बहुआरा हरिवंश गांव की है.

Advertisement
X
पुलिस टीम पर हुआ हमला
पुलिस टीम पर हुआ हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जांच करने बहुआरा गांव पहुंची थी पुलिस
  • महिलाओं और पुरुषों ने बरसाए ईंट-पत्थर
  • एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिसवाले जख्मी हो गए. यह घटना मोतिहारी के कल्याणपुर थाना के बहुआरा हरिवंश गांव की है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक परिवार में जमीनी को लेकर विवाद हुआ है. इसी की जांच करने रविवार रात पुलिस टीम पहुंची थी, जहां कुछ ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इन लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

जमीन विवाद की लिखित शिकायत गांव की बुजुर्ग महिला जुबेदा खातून ने की थी. कुछ दिनों पहले महिला के पति ने जमीन बेच दिया था. अब पत्नी का आरोप है कि उसके पति से जबरन जमीन लिखा लिया गया, जिसकी जांच करने पुलिस गांव में गई थी. आरोप है कि पुलिसवाले पीड़िता की पिटाई करने लगे, जिससे स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोग पुलिसवालों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे.

इस घटना में घायल थाना के ड्राइवर जय कुमार उपाध्याय ने बताया कि हमलोग जांच के लिए गांव पहुंचे थे. दोनों पक्षों से बातचीत चल रही थी, इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने चारों तरफ घेराबंदी करके हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसवाले घायल हो गए. हमलोग किसी तरह से भीड़ के बीच से निकल पाए. पुलिस ने घटना में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

वहीं, जुबेदा खातून का आरोप है कि पुलिसवालों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर शराब पी. इसके बाद हम पर घर खाली करने का दबाव बनाने लगे और घर से धक्का देकर निकालने की धमकी दी. हमारे घर का समान को भी फेंक दिया और तोड़फोड़ की. हमारे घर की एक महिला और दो लड़कों को जबरदस्ती थाने ले गए हैं.

इधर, गांववालों ने पुलिस पर लूटपाट, मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जब इस मामले में आजतक संवाददाता ने पुलिस का बयान लेना चाहा तो किसी भी एसपी या अन्य अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया. किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में अभी कोई आधाकारिक बयान नहीं दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement