scorecardresearch
 

नोट की तरह शराब बदलने का भी मिले मौका, सीएम नीतीश को लोगों ने दिए सुझाव

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर बने कानून के कुछ प्रावधानों पर बिहार में बहस छिड़ गई है. इसको लेकर लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में किया गया. लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वंय उपस्थित होकर आम लोगों की राय और सुझाव को बड़े ही गौर से सुना.

Advertisement
X
लोक संवाद
लोक संवाद

Advertisement

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर बने कानून के कुछ प्रावधानों पर बिहार में बहस छिड़ गई है. इसको लेकर लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में किया गया. लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वंय उपस्थित होकर आम लोगों की राय और सुझाव को बड़े ही गौर से सुना.

करीब चार घंटे तक चली इस लोक संवाद कार्यक्रम में शराबबंदी कानून के विभिन्न प्रावधानों को लेकर तरह-तरह की राय और सुझाव दिए गए. इस बैठक का रोचक पहलू ये रहा कि इसमें मौजूद कई लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोट की तरह शराब को भी बदले जाने का मौका लोगों को देने की बात कही. लोक संवाद में मौजूद कई लोगों ने अपनी राय देते हुए कहा कि बिहार में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास शराब है और वो उसका सेवन नहीं कर सकते ऐसे में सरकार को ये चाहिए कि उसको बदलने का मौका दिया जाए.

Advertisement

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस सुझाव पर कहा शराबबंदी कानून के विभिन्न प्रावधानों को लेकर आम जनता के दिए गए सुझाव के बाद हो सकता है सर्वदलीय बैठक बुलाकर विभिन्न दलों के नेताओं से भी राय ली जाए. उन्होंने कहा कि ये भी संभावना है कि विधानसभा में भी इसको लेकर बहस कराई जा सकती है. तेजस्वी ने कहा कि लोक संवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की सराहना की और कहा कि ये स्वागत योग्य कदम है.

लोक संवाद कार्यक्रम में अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, मीडियाकर्मी, आईएमए के पदाधिकारी, इंडियन कैंसर एसोसिएसन के अधिकारी आदि शामिल थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारी-बारी से सभी लोगों से उनके दिए महत्वपूर्ण सुझाव को बड़े गौर से सुना. जानकारी के अनुसार लोक संवाद कार्यक्रम में सुझाव देने के लिए उपस्थित लोगों ने शराबबंदी के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से उसके कमियों और खूबियों के बारे में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विचार रखे.

Advertisement
Advertisement