scorecardresearch
 

बिहारः फूड प्वाइजनिंग का कोहराम, 200 से ज्यादा लोग हुए बीमार

एक शादी समारोह में भोज खाने से 200 से ज्यादा लोग अचानक बीमार हो गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों के इलाज के लिए गांव में अस्थायी तौर पर एक अस्पताल भी बना दिया गया है.

Advertisement
X
एक साथ 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी (सांकेतिक फोटो)
एक साथ 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी (सांकेतिक फोटो)

Advertisement

  • शादी समारोह में खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब
  • 200 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, इलाज जारी

बिहार में सोनपुर के बैजलपुर में शादी के भोज में शामिल हुए 200 से ज्यादा लोग सोमवार को अचानक बीमार हो गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. इतने लोगों के एक साथ बीमार होने से अस्पताल में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

स्थिति ये हो गई है कि जिस गांव में लोग बीमार हुए हैं उसी गांव में अस्थायी तौर पर एक अस्पताल बना दिया गया है. मौके पर अधिकारियों की टीम के साथ SDM, पुलिस अधिकारी और आसपास के इलाकों के डॉक्टरों की टीम मौजूद है.

ये भी पढ़ें-  सारथी नहीं योद्धा बनेंगे प्रशांत किशोर, बिहार में दिखेगा नया अवतार

अस्थाई अस्पताल में बेड और जमीन पर एक साथ दर्जनों बीमार बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष लेटे हुए हैं. अस्पताल में लोगों की भीड़ होने के साथ अफरा-तफरी का माहौल है. सभी लोग मास्क लगाए हुए आना-जाना कर रहे हैं.

Advertisement

तबीयत खराब होने की खबर से गांव में भी हड़कंप मच गया है. वहीं, शादी समारोह में भोज खाने से 200 ज्यादा लोगों की एक साथ तबीयत खराब होना भी चौंकाने वाला है.

भोज खाने के बाद लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. एक के बाद एक लोग बीमार होते चले गए. पीड़ितों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

                                                                                         - संदीप आनंद के इनपुट के साथ

Advertisement
Advertisement