scorecardresearch
 

धनतेरस के दिन खरीदे गए झाड़ू से बिहार की जनता बाहरी कचरे साफ करेगी: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बाहरी कचरे से कर डाली है. नीतीश ने मोदी पर इनडायरेक्ट कमेंट करते हुए कहा कि दिवाली से पहले धनतेरस पर बिहार के लोगों ने जो झाड़ू खरीदी है, उससे वो लोग बाहर से आए कचरे की सफाई करेंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'बाहरी कचरे' से कर डाली है. नीतीश ने मोदी पर इनडायरेक्ट कमेंट करते हुए कहा कि दिवाली से पहले धनतेरस पर बिहार के लोगों ने जो झाड़ू खरीदी है, उससे वो लोग बाहर से आए कचरे की सफाई करेंगे.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, 'दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन बिहार के लोगों ने जो झाड़ू खरीदे हैं, बाहर से आए कचरे को वे उसी से साफ करेंगे और अपने घर और बिहार को स्वच्छ बनाएंगे. साथ ही बिहार से अंधेरे को सदा-सदा के लिए मिटा देंगे.'

नीतीश ने मोदी पर इनडायरेक्ट कमेंट करते हुए कहा, ‘असली बिहार वह है जो धनतेरस के दिन कल 11 बजे रात तक बिना डर-भय के सड़कों पर उमड़ पड़ा. यह वह बिहार नहीं जिसका नजारा कुछ दिनों से दिखाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा बिहार के लोग धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते हैं और वे बाहर से आए हुए कचरे को झाड़ू से साफ करेंगे और अपने घर और बिहार को स्वच्छ बनाएंगे. बिहार से अंधेरे को सदा-सदा के लिए मिटा देंगे.'

नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को दूर का ढोल सुहावना लगता है. बिहार को बाहर से आए हुए लोग यहां का भला नहीं करेंगे. सीरीयल ब्लास्ट में मरने वाले सभी छह लोगों की बीजेपी द्वारा अस्थि कलश यात्रा निकाले जाने और उनके परिजन से नरेंद्र मोदी के मिलने बिहार की यात्रा पर दोबारा आने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए हाल ही में कहा था कि कुछ लोग इस प्रदेश के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement