बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य में 'जंगल राज' होने की बात कहने वालों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जो बिहार में जंगल राज का आरोप लगाते हैं वो पहले ये बताएं कि जंगल राज होता क्या है.
People who level allegations of 'Jungle Raj' on Bihar, I just asked them to define 'Jungle Raj': Tejashwi Yadav pic.twitter.com/gKbQLQDI0C
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
उन्होंने कहा कि लोग दूसरे राज्यों में जंगल राज की बात क्यों नहीं करते, जबकि वहां भी अपराध होते हैं. हर तरह की घटनाएं होती हैं. सिर्फ बिहार में ही ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और मध्यप्रदेश में बड़े घोटाले और हिंसा हुई है, वहां जंगल राज क्यों नहीं दिखता.
Why don't people talk about 'Jungle Raj' in other states with regard to incidents that take place there: Tejashwi Yadav, Bihar Deputy CM
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में रोडरेज की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भरोसा दिलाते हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे. इस मामले में जो भी दोषी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा.'
Bihar road rage incident is sad & unfortunate. We assure family of victim justice will be done&culprits will be punished-Deputy CM Tejashwi
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016