scorecardresearch
 

Bihar : बेगूसराय में व्यक्ति की ठंड से मौत, स्टेशन पर अकड़ा मिला शव

बेगूसराय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड के कारण बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई है. व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मृतक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. इससे पहले भी एक व्यक्ति का शव मिला था.

Advertisement
X
बेगूसराय रेलवे स्टेशन (फोटो-इंडियारेलइंफो).
बेगूसराय रेलवे स्टेशन (फोटो-इंडियारेलइंफो).

बिहार के बेगूसराय में भीषण शीतलहर चल रही और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड के कारण बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई है. व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

Advertisement

बताया गया कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मृत अवस्था में व्यक्ति मिला. शव मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी शव के बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

एएसआई अजीत सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. क्योंकि मृतक के पास से न तो कोई भी सामान मिला है और न ही किसी तरह का पहचान पत्र मिला है. हम उसकी पहचान के लिए प्रयास कर रहे हैं.

5 जनवरी को भी मिला था शव

बताया गया कि बीती 5 जनवरी को भी बरौनी स्टेशन के गुमटी नंबर 7 पर रेलवे लाइन किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था. उसकी मौत भी ठंड से होने की बात कही गई थी. उसकी भी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है.

Advertisement

चौराहों पर जलाए जा रहे अलाव

ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बेगूसराय नगर निगम और जिला प्रशासन गांव, शहर में अलाव जलवा रहा है. इससे आम जनों और जानवरों को राहत मिले. पूरे जिले में 165 जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement