scorecardresearch
 

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने फेंका पेट्रोल बम, तीन लोग घायल

बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बुकिंग काउंटर पर एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंक दिया. इस हमले में बुकिंग क्लर्क समेत तीन लोग घायल हुए हैं. 

Advertisement
X
किशनगंज रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
किशनगंज रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पेट्रोल बम के हमले में 3 लोग घायल
  • आरोपी गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बुकिंग काउंटर पर एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंक दिया. इस हमले में बुकिंग क्लर्क समेत तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को किशनगंज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसने एक गाड़ी के ड्राइवर को चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि बाद में लोगों ने उसे पकड़ा लिया. मौके पर पहुंचकर आरपीएफ और जीआरपी जांच कर रही है. आरोपी व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है. 

सूत्रों ने मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना निवासी एक शख्स के रूप में की गई है. बुकिंग क्लर्क समेत हमले में घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement