scorecardresearch
 

पटना में पेट्रोल पंप 11 अप्रैल को जाएंगे 12 घंटे की हड़ताल पर

पटना में लगातार बढ़ते हुए अपराध और लूट की घटनाएं, खासकर पेट्रोल पंपों पर बढ़ती लूट की घटनाओं के विरोध में पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 11 अप्रैल को 12 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पटना में लगातार बढ़ते हुए अपराध और लूट की घटनाएं, खासकर पेट्रोल पंपों पर बढ़ती लूट की घटनाओं के विरोध में पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 11 अप्रैल को 12 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

पिछले 6 महीने में पटना जिले के पेट्रोल पंपों पर कई लूट की वारदातें सामने आई हैं. इसके विरोध में पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने यह फैसला किया है. जिले में बढ़ते अपराध और लूट की घटनाओं के लिए नीतीश कुमार सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए एसोसिएशन ने यह भी फैसला लिया कि कोई भी पेट्रोल पंप 11 अप्रैल को किसी भी सरकारी वाहन में पेट्रोल नहीं देगा.

गौरतलब है कि पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को देखते हुए मार्च के महीने में जिले के सभी पेट्रोल पंप 30 मिनट के लिए symbolic रुप से बंद किए गए थे ताकि राज्य सरकार पर दबाव बनाया जा सके कि वह पेट्रोल पंप पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए. एसोसिएशन का यह भी मानना है कि पिछले दिनों जो भी लूट की घटनाएं घटी हैं पेट्रोल पंपों पर, उनमें भी किसी अपराधी की धरपकड़ नहीं की गई है.

Advertisement

पटना पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि उन्होंने लगातार पटना प्रशासन से हर एक पेट्रोल पंप पर दो सुरक्षा कर्मियों की मांग की है मगर उनकी मांगों को अब तक अनदेखा किया गया है. सिन्हा ने बताया कि पिछले 4 महीनों में पटना के नौ पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात की हुई है.

Advertisement
Advertisement