scorecardresearch
 

लीची बनी मौत की वजह, बागान मालिक ने बच्चे के हाथ-पैर बांधे, फिर पानी में डुबोकर मार दिया

5 बच्चे लीची तोड़ने के लिए बागान में घुस गए थे. तभी मालिक ने उनको देख लिया और दो बच्चों को पकड़ लिया. मालिक ने बच्चों को बांधकर इतना पीटा की एक बच्चे की जान चली गई और दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
लीची तोड़ने पर बच्चे की हत्या.
लीची तोड़ने पर बच्चे की हत्या.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां बागान से लीची तोड़ने को लेकर हुए विवाद में 12 साले के बच्चे को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. उसके साथी को भी बेरहमी से पीटा गया था. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के दिघी इलाके की है. मौलवी बैठा नाम के व्यक्ति का के बागान में लीची लगी हुई है. यहीं के रहने वाले योगेंद्र राम का 12 साल का बेटा दीपक कुमार अपने दोस्त गुड्डू के साथ बागान पहुंचकर लीची तोड़ रहा था. उन दोनों को बागान के मालिक ने लीची तोड़ते हुए रंग हाथ पकड़ लिया. 

हाथ-पैर बांंधे और पानी में डुबोकर पीटा

गुस्साए बागान मालिक ने दोनों बच्चों को पकड़ लिया और फिर उनके हाथ-पैर बांध दिए. गुस्साए हुए बागान मालिक ने दोनों को पानी की टंकी में फेंक दिया उन्हें बुरी तरह से पीटने लगे. काफी देर तक पीटे जाने के कारण दीपक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, उसका साथी गुड्डू गंभीर रुप से घायल हो गया.

दीपक और गुड्डू को पीटे जाने की खबर उनके परिवार को भी लगी थी. वह लोग जब बागान पहुंचे तो देखा कि दीपक की मौत हो चुकी थी और गुड्डू भी हालत गंभीर थी. वहीं, बागान का मालिक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

तत्काल की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया और गंभीर घायल बच्चे गुड्डू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज जारी है.

केस किया गया है दर्ज

मामले पर सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने का कहना है कि लीची तोड़ने पर बागान मालिक ने बच्चों को पीटा था. इस दौरान एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. पीड़ित परिवारों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

बेटे की  मौत से परिवार में छाया मातम

वहीं, बेटे दीपक की मौत के बाद से योगेंद्र राम और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपक की मां का कहना है कि बेटे के साथ पांच बच्चे लीची तोड़ने गए थे. मगर, बागान मालिक ने बेटे को पकड़ लिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement