scorecardresearch
 

PM मोदी ने लालू पर कसा तंज, इशारों में बताया विकृत मानसिकता का व्यक्ति

पटना से 100 किलोमीटर दूर मोकामा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने लालू प्रसाद पर तंज कसा और उन्हें विकास विरोधी बताया.

Advertisement
X
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला और इशारों-इशारों में उन्हें विकृत मानसिकता का व्यक्ति करार दिया. पटना से 100 किलोमीटर दूर मोकामा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने लालू प्रसाद पर तंज कसा और उन्हें विकास विरोधी बताया.

पीएम ने मोकामा में बिहार के विकास के लिए 4 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अपने संबोधन के दौरान बिना लालू का नाम लिए हुए मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमेशा विकास का विरोध किया है और जिन्होंने कभी राज्य में सड़कों का निर्माण नहीं होने दिया.

इशारों-इशारों में लालू पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ नेता यह सवाल पूछा करते थे कि बिहार में सड़कें बनाने की जरूरत क्या है? उन्होंने कहा कि कुछ नेता बिहार में ऐसे हैं जो नहीं चाहते थे कि विकास हो और कहते थे कि सड़क बनाने से क्या फायदा होगा? मोदी ने कहा कि जो भी नेता ऐसा सोचते थे वह विकृत मानसिकता के हैं.

Advertisement

बिहार के विकास के लिए तकरीबन 3000 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क तथा 800 करोड़ कि सीवेज परियोजना का शिलान्यास करते हुए मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में जिस तरीके से सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गो का जाल बिछाने वाला है उसे बिहार के लोगों का भाग्य बदल जाएगा.

नमामि गंगे कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता. को पुनर्स्थापित करने के लिए कार्य कर रही है. मोदी ने कहा कि बिहार में 4 सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना की शुरुआत के बाद गंगा साफ हो जाएगी और बिहार के रहने वाले लोग गंगा नदी में छठ पूजा का आनंद ले सकेंगे.

जनसभा में आए लोगों से मोदी ने अपील की कि वह स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाएं. मोदी ने एक बार फिर इस बात को लेकर जोर दिया कि उनकी सरकार देश के पूर्वी हिस्से को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है.

Advertisement
Advertisement