scorecardresearch
 

PM मोदी ने चुनाव से पहले बिहार को 294 करोड़ रुपये की दी सौगात

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बिहार में उपलब्ध संसाधन और यहां के लोगों खासकर युवाओं की भूमिका को अहम बताया.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में होगा विकास
  • मत्स्यपालन के लिए पीएम ने किए ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को 294 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. इस कड़ी में समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में 74 करोड़ रुपये की लागत से बने कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही यहां शैक्षणिक गतिविधियों के नए अध्याय की शुरुआत हो गई. शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम, 27 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास और 11 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से लाखों लोग ऑनलाइन जुड़े थे.
 
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम ने किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बिहार में उपलब्ध संसाधन और यहां के लोगों खासकर युवाओं की भूमिका को अहम बताया. इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के लिए बड़ा सा पंडाल बनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने भाग लिया. इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन के माध्यम से बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्यमंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार कैलाश चौधरी उपस्थित थे. 

Advertisement

भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में 'रउआ सबके प्रणाम बा' से करते हुए कहा कि 'सैंकड़ों लोकार्पण-शिलान्यास गांव के किसान के ले भइल ह'. इस पर कार्यक्रम में शरीक हुए लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. पीएम ने कहा की आजादी के बाद से जितना निवेश मछली पालन में हुआ है उससे कई गुना ज्यादा निवेश किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि मिशन डॉल्फिन से भी फिशरिज सेक्टर को फायदा होगा. पहले बिहार में 20 फीसदी लोगों के घरों में साफ पानी आता था लेकिन अब 70 फीसदी से अधिक लोगों के घर नल से जल जा रहा है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में भी 60 लाख घरों में नल जल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम सम्मान निधि से डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों को पैसा दिया गया है जिसमें से 75 लाख से अधिक लोग बिहार के हैं. कोरोना को देखते हुए मुफ्त राशन योजना को दीपावली और छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया है. पीएम ने कहा कि उन्नत नस्ल के पशु तैयार करने की व्यवस्था की गई है. 50 करोड़ से अधिक पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. देशी नस्ल के विकास के लिए गोकुल मिशन चलाया जा रहा है जिसके तहत पूर्णिया में स्थापित होने वाले सीमेन संस्थान से बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी फायदा होगा.

Advertisement

भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा बिहार को बड़ी बड़ी सौगात देते हैं. इससे पहले भी पीएम मोदी ने सवा सौ करोड़ का आर्थिक पैकेज देकर बिहार को विकास का एक रास्ता दिया था. पीएम ने कोरोना काल में दो बड़े कोविड हॉस्पिटल पीएम केयर फंड से 500 बेड का पटना के बिहटा में और मुजफ्फरपुर में दी थी. आज पीएम ने कृषि और मत्स्य के लिए लगभग 300 करोड़ की बड़ी सौगात दी है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि ये चीजें बिहार के साथ-साथ देश के लिए भी बड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement