प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुए कामों की सराहना की है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार के विकास आयुक्त से विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली.
गौरतलब है कि गांवों तक बिजली पहुंचाने में पूरे देश में बिहार पहले स्थान पर है. केंद्र सरकार ने चालू वितीय वर्ष में जो लक्ष्य दिए, बिहार की बिजली कंपनियों ने उससे अधिक गांवों में बिजली पहुंचा दी. वहीं 24 घंटे बिजली देने की योजना पर भी बिहार आगे रहा है. इसके अलावा कृषि के लिए अलग से फीडर बनाने की योजना में भी बिहार ने आगे बढ़ कर काम किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरों के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री आवास योजना की भी विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही पहले से स्वीकृत इंदिरा आवासों के निर्माण कार्य को पूरा करने को बेहतर बताया. पिछले एक साल से अपूर्ण रहे 13 लाख से अधिक इंदिरा आवासो को बिहार ने पूर्ण किया है.