पीएम नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में करीब 20,000 स्वच्छाग्रही शिरकत किया .इस दौरान मोदी ने बिहारको कई सौगातें दीं.
पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अपने भाषण की क्षेत्रीय भाषा में शुरुआत की. यहां उन्होंने कहा कि 100 साल पुराना इतिहास जिंदा हुआ. आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है. मोदी ने कहा कि भले ही यह चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का समापन है, लेकिन यह शुरुआत भी है स्वच्छता की ओर. मोदी के अनुसार इसी बिहार ने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा बना दिया.
नीतीश की जमकर तारीफ
चंपारण में मोदी बोले कि बिहार देश को रास्ता दिखा रहा, नीतीश का काम सराहनीय है. मोदी ने कहा कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य था, जहां स्वच्छता का दायरा 50% से कम था. लेकिन मुझे बताया गया कि एक हफ्ते के स्वच्छाग्रह अभियान के बाद बिहार ने इस बैरियर को तोड़ दिया. मोदी बोले कि पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है. ये गति और प्रगति कम नहीं है. मैं बिहार के लोगों को, प्रत्येक स्वच्छाग्रही को और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
मधेपुरा प्रोजेक्ट का विस्तार में जिक्र, विपक्ष पर हमला
मोदी बोले कि आज मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री के फेज वन का भी लोकार्पण किया गया है. ये फैक्ट्री दो कारणों से अहम है. एक तो ये मेक इन इंडिया का उत्तम उदाहरण है, और दूसरा, ये इस क्षेत्र में रोजगार का भी बड़ा माध्यम बन रही है. एक और वजह है जिसकी वजह से मैं आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में थोड़ा विस्तार से बताना चाहता हूं. इस प्रोजेक्ट को 2007 में मंजूरी दी गई थी. मंजूरी के बाद 8 साल तक इसकी फाइलों में पावर नहीं आ पाई. 3 साल पहले एनडीए सरकार ने इस पर काम शुरू करवाया और अब पहला फेज पूरा भी कर दिया है.
मोदी बोले कि बदलाव स्वीकार नहीं करने वालों को दिक्कत हो रही है. एनडीए सरकार जोड़ने का काम कर रही है. जन-जन को तोड़ने का काम कर रहे हैं कुछ विपक्षी. पीएम मोदी ने कहा कि देश को सांप्रदायिकता से मुक्त कर आजादी के दीवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे.
इन योजनाओं का शुभारंभ:
पीएम मोदी सुबह 10 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी 11 बजे मोतिहारी पहुंचे. इसके बाद पीएम ने कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार स्थित गांधी बाल उद्यान में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से पीएम सीधे मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे.मधेपुरा की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी
पीएम मोदी ने यहां कई योजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम ने स्वच्छाग्रही ईबुक का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ भी किया. साथ ही पीएम मोदी ने मधेपुरा की लोकोमोटिव फैक्टरी को भी राष्ट्र को समर्पित किया. वहीं पीएम मोदी ने 12 हजार हॉर्स पावर के इलेक्ट्रिक रेल इंजन को हरीझंडी दिखाई.
4 और सीवरेज सिस्टम
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पटना में 4 और सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. वहीं पीएम मोदी ने 21.99 करोड़ की लागत वाले मोतीझील के जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट, बेतिया नगर पेयजल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.
वहीं पीएम मोदी ने औरंगाबाद-बिहार/झारखंड बोर्डर सेक्शन (एनएच 2) 6 लेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने किया सुगौली में एलपीजी, मोतिहारी में एलपीजी टर्मिनल-बॉटलिंग प्लांट का किया शिलान्यास.
स्वच्छाग्रहियों का सम्मान
पीएम मोदी ने किया विशिष्ट स्वच्छाग्रहियों का सम्मान. उन्हें सम्मान में 51 हजार रुपये और अन्य स्मृति चिन्ह दिए गए. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
-
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi in Bihar's Motihari. He will address #SatyagrahaSeSwachhagraha event shortly. pic.twitter.com/7DkWCAqVW9
— ANI (@ANI) April 10, 2018
गांधी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएंगे: सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया. नीतीश के अनुसार स्वच्छता अभियान के साथ शांति भी जरूरी है. नीतीश बोले कि जिस घर में शौचालय बनाने की जगह नहीं, वहां हम कई शौचालय बनाकर, उनमें ताला लगाकर, एक एक घर को चाबी दे रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार बोले कि स्वच्छता अभियान देश की जरूरत है. गांधी के बाद लोहिया ने उठाया था स्वच्छ भारत का जिम्मा. साथ ही सीएम ने कहा कि घर घर तक गांधी के विचार को पहुंचाएंगे, बिहार के स्कूलों में गांधी के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा. स्कूलों में उनकी कथाएं पढ़ाई जाएंगी.
19 महीने के अंदर हम देश को गंदगी से मुक्त करेंगे: सुशील मोदी
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समारोह को संबोधित किया. सुशील मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस तरह 11 महीने में अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया, वैसे ही पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2019 के अंत तक अगले 19 महीने के अंदर हम देश को गंदगी से मुक्त करेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि गांधी ने सौ साल पहले न केवल अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह किया था, बल्कि स्वच्छता का भी संदेश दिया था. चंपारण ने गांधी को महात्मा में बदला.
मोदी के पास नीति, नीयत भी साफ: पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कार्यक्रम को संबोधित किया. पासवान ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हिंसा का माहौल पैदा कर रही हैं. जबकि इस कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर लोग जेपी आंदोलन से निकले हुए लोग हैं, हम हिंसा का मार्ग नहीं अपनाते हैं. पासवान ने कहा कि जैसे गांधी के नाम से सत्याग्रह जुड़ा है, वैसे ही नरेंद्र मोदी के नाम से स्वच्छता जुड़ जाएगा.
पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के पास नीति है. उनकी नीयत भी साफ है. पासवान ने कहा कि 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित एक्ट में खामियों को दूर किया. पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता छोले भटूरे खाकर भूखहड़ताल करते हैं और खुद को सत्याग्रही कहते हैं. साथ ही पासवान से पहले कार्यक्रम को संबोधित केन्द्रीय कृषि केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया. उन्होंने भी पीएम मोदी की तारीफ की.
पीएम मोदी इस दौरान दो घंटे शहर में रहेंगे. जानकारी के अनुसार करीब 10 हजार स्वच्छाग्रही बिहार से और बाकी देश के दूसरे हिस्सों से पहुंचे हैं. स्वच्छता अभियान के दूतों को यह नाम दिया गया है. मोतिहारी के गांधी मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
पीएम ने कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार स्थित गांधी बाल उद्यान में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही पिछले साल चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की शुरुआत की थी.
मोदी महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करेंगे: उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती कार्यक्रम को संबोधित किया. उमा भारती ने कहा मैंने मोदी को सबसे पहले एक प्रचंड फकीर के रूप में देखा, जिसने देश के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया था. उमा भारती ने कहा जो सपने महात्मा गांधी ने देखे थे, उन्हें पूरा करने का संकल्प पीएम मोदी ने लिया है. उमा भारती ने कहा कि गंगा ने 50 करोड़ लोगों को रोजगार दिए हैं.
उमा भारती बोलीं कि महात्मा गांधी चाहते थे कि लोगों को रोटी मिले, साथ ही सम्मान के साथ जीने का अधिकार भी मिले. यही उनका राम राज्य था. लंबे समय तक उनके सपने के पूरा होने की प्रतीक्षा होती रही. उमा बोलीं कि नरेंद्र मोदी को गुरु मानकर सीखा कि विकास के लिए कैसे काम हो सकता है. गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी आगे आए हैं. वे सारे सपने पूरा करेंगे.
यह रहा है इतिहास
गौरतलब है कि साल 1917 में महात्मा गांधी ने चम्पारण में ही ब्रिटिश शासन का पहली बार विरोध करते हुए सत्याग्रह की शुरुआत की थी. किसानों से जबरन नील की खेती करने वाले अंग्रेजी शासन के आदेश के विरोध में यह सत्याग्रह शुरू हुआ था. किसानों को ब्रिटिश सरकार जबरन 15 प्रतिशत भू—भाग पर नील की खेती करने के लिए बाध्य कर रही थी, और 20 में से 3 कट्टे की फसल किसानों द्वारा यूरोपीय निलहों को देना होता था, जिसे तिनकठिया प्रथा कहा जाता था. 100 साल पूरा होने के मौके पर पिछले साल यानी 10 अप्रैल 2017 को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई थी. अब इस समारोह का समापन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह.’