अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना पहुंचे. पटना हाई कोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि न्यायपालिका ने आम लोगों में भरोसा पैदा किया है. न्याय की नींव को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सबकी है. हमें मिलजुल कर इसे पूरा करना होगा. पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह का मौका नए संकल्प करने का भी है.
तकनीक से मजबूत हुई न्यायिक प्रक्रिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि बीते एक सौ सालों में पटना हाई कोर्ट ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. हमें उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में यह और नई न्यायिक समृद्धियों को हासिल करेगा. उन्होंने न्यायपालिका के काम में तकनीक की वजह से आई तब्दीलियों पर भी चर्चा की.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे. यहां से पीएम मोदी वैशाली जिले के हाजीपुर में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सीजेआई टी एस ठाकुर ने की बिहार की तारीफ
इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर ने बिहार की स्थानीय संस्कृति और इतिहास की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार ने देश को कई राष्ट्रीय नेता, न्यायविद और जज दिए हैं. वहीं पटना हाई कोर्ट एक सौ सालों से लोगों की न्यायिक आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है.
PM Narendra Modi attends High Court centenary celebrations in Patna, CM Nitish Kumar also in attendance. pic.twitter.com/GtqoqQCnnk
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
Quality of argument and judgement will improve with technology being used actively: PM Narendra Modi pic.twitter.com/w9u9vorBwD
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
पटना हाई कोर्ट अपनी स्थापना के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी समारोह मना रहा है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पटना के बाद हाजीपुर जाएंगे. यहां रेलवे पुल के उद्घाटन के साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
रेलवे पुलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गंगा नदी पर बने दीघा रेल पुल और मुंगेर रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह बेगूसराय और पटना को जोड़ने वाले राजेंद्र पुल, मोकामा के समानातंर एक अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इसके अलावा पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम के 18 पास गायब
इस बीच हाई कोर्ट में पीएम मोदी के समारोह में भाग लेने के लिए जारी होने वाले 18 पास के गायब का मामला सामने आया है. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है. पास के लिए तलाश तेज कर दी गई है.