बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कबीर महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर एक के बाद एक हमले बोले.
प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को धोखा दिया: नीतीश
नीतीश ने लोगों के सामने प्रधानमंत्री और राजनाथ सिंह का भाषण वाला वो ऑडियो भी चलवाया, जिसमें उन्होंने काला धन वापस लाने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने
कहा, 'प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष दर्जा और हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने बिहार के लोगों को धोखा दिया. उन्होंने
प्रधानमंत्री का वो ऑडियो भी चलवाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को नहीं पता कि विदेश में कितना कालाधन है.
प्रधानमंत्री को कहा जुमला बाबू
नीतीश ने अमित शाह का भी ऑडियो चलवाया, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि कालाधन वाली बात तो जुमला थी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'आजकल प्रधानमंत्री जुमला
बाबू हो गए हैं. प्रधानमंत्री बिहार में आएंगे, जुमलेबाजी करेंगे इसीलिए लोगों को उन्हें जुमला बाबू कहना चाहिए.'