scorecardresearch
 

4 महीने में जहरीली शराब से 54 लोगों ने गंवाई जान

बिहार सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में भोजपुर, गया, पटना, मुजफ्फरपुर और सारण जिले में अक्‍टूबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच जहरीली शराब से 54 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X

बिहार सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में भोजपुर, गया, पटना, मुजफ्फरपुर और सारण जिले में अक्‍टूबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच जहरीली शराब से 54 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

इस मामले में अब तक 9178 आरोपपत्र दाखिल करते हुए हैं और 292 लोगों को जेल भेजा गया है. विधान परिषद में भाकपा सदस्य केदारनाथ पांडेय के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, ‘भोजपुर जिले में 21, गया में 12, पटना में आठ, मुजफ्फरपुर में सात और सारण जिले में छह लोगों की जहरीली शराब के कारण मौत के मामले सामने आये. कुल 54 लोगों की मौत हुई.’

उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव हर सप्ताह जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करते हैं. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है. इस अवधि में 46,567 लीटर अवैध देशी और 49,16 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी है.

Advertisement
Advertisement