scorecardresearch
 

नीतीश कुमार से पूछा सवाल तो पुलिस ने 6 घंटे तक हिरासत में बिठाया

पटना में आयोजित उद्यमिता शिखर सम्मेलन में पहुंचे दो युवाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. 6 घंटे तक बैठाकर उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. कार्यक्रम के दौरान ये दोनों युवा उद्यमी बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पटना में आयोजित उद्यमिता शिखर सम्मेलन में पहुंचे दो युवाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. 6 घंटे तक बैठाकर उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. कार्यक्रम के दौरान ये दोनों युवा उद्यमी बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे थे.

मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री स्टेज पर पहुंचे उद्यमी अपनी मांगों को लेकर हंगामा करने लगे. काफी जद्दोजद्द के बाद इन्हें शांत कराया गया. दरअसल ये युवा उद्दमी बार-बार खडे होकर बीच कार्यक्रम में सवाल पूछ रहे थे. सवाल पूछ रहे युवाओं के मन में बिहार में व्याप्त फीताशाही के खिलाफ गुस्सा पर था. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना भाषण शुरू किया तब फिर एक उद्दमी ने बोलना शुरू कर दिया.

नीतीश कुमार को इस पर गुस्सा आ गया उन्होंने कार्यक्रम के संचालक कमेटी को खूब डांटा और हंगामा करने वालों को भी हिदायत दी कि यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा नहीं चल रहा होता और उनके पास टाइम होता तो इनकी बात अलग से सुनते. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से कहा कि इनकी बात अलग से सुननी चाहिए थी.

Advertisement

लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस ने दो ज्यादा हंगामा और सवाल पूछने वाले युवा उद्दमियों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर गांधी मैदान थाने चली गई.

थाने में इन्हें 6 घंटे तक बिना किसी पूछताछ के रखा गया इस दौरान इन्हें टायलेट जाने की इजाजत नहीं दी गई. इन दो लड़कों का नाम सुरेश कुमार और निमी कुमार है. सुरेश, बेगुसराय के रहने वाले हैं और निमी, मधुबनी के रहने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement