बिहार के समस्तीपुर जिले में एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने किराना व्यवसायी की हत्या के आरोप में 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 3 पिस्टल, 5 कारतूस, एक बोलेरो, एक पल्सर और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में चार वैशाली के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी मधुबनी का रहने वाला है.
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया है कि लूटपाट करने के दौरान विरोध करने पर उन्होंने किराना व्यवसायी की हत्या कर दी. लूटपाट के दौरान किराना व्यवसायी और अपराधियों के बीच काफी देर हाथापाई हुई थी. इस दौरान पिस्टल से चली एक गोली किराना व्यवसायी को लगी और एक गोली अपराधी को, जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल अपराधी का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है.
कैसे हुई थी वारदात समस्तीपुर के बंगरा थानांतर्गत कोठिया निवासी पंकज शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि स्विफ्ट डिजायर में सवार हो आए अपराधियों ने पहले सिगरेट खरीदा, फिर उसके बाद पंकज के पास से रुपयों से भरा थैला लूटना चाहा . पंकज ने विरोध किया तो अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई शुरू हो गई. इसी हाथापाई के दौरान अपराधियों ने पिस्टल से गोलियां चला दीं. एक गोली जहां व्यवसायी पंकज को लगी, वहीं लूटपाट करने वाले अपराधियों में से भी एक गोली लगने से घायल हो गया.
मौके का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए. बाद में गोली की आवाज सुनकर जुटे लोगों ने पंकज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.