scorecardresearch
 

छपरा मिड डे मील हादसे में चार्जशीट दाखिल

बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Advertisement
X
छपरा मिड डे मील हादसा
छपरा मिड डे मील हादसा

बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Advertisement

आरोप पत्र में विद्यालय की तत्कालीन प्रिंसिपल मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय को मुख्य आरोपी बनाया गया है. छपरा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल में हुए इस हादसे के मामले में जांच अधिकारी राजकौशल द्वारा छपरा व्यवहार न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया. इसमें पति-पत्नी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जहरीला पदार्थ देने, साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया गया है.

आरोप पत्र में जांच अधिकारी द्वारा कहा गया है कि अर्जुन ने जहरीली दवा मोनोक्रोटोफॉस गोपालगंज के एक चीनी मिल से घटना के दो दिन पूर्व खरीदी थी, जिसे उसने मिड डे मील की सामग्री रखने के स्थान पर रख दिया था. मृतक बच्चों की विसरा (आंतों में) जांच रिपोर्ट में भी मोनोक्रोटोफॉस पाया गया था.

आरोप पत्र में सभी गवाहों के बयान, घटनास्थल पर मिले सामानों की जांच और लोगों के पूछताछ के आधार पर सभी साक्ष्य उपलब्ध होने का दावा करते हुए कहा गया है कि अभी भी मामले की जांच जारी है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पिछले 16 जुलाई को धर्मासती गंडामन के एक विद्यालय में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी जबकि 24 का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया था. इस मामले में मीना देवी और अर्जुन राय छपरा जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement