बगहा पुलिस जिला में भीड़ पर पुलिस गोलीबारी में मरने वालों की तादाद छह हो गई जबकि नौरंगिया पुलिस थाने के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नौरंगिया के थाना प्रभारी विनय कुमार को कल की पुलिस गोलीबारी की घटना के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीड़ पर कल की गोलीबारी में शामिल एक अन्य पुलिसकर्मी को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिला से निकाल दिया गया है.
उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक शैलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी. सोमवार रात पुलिस गोलीबारी में घायल एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. गांववालों की पत्थरबाजी में तकरीबन 25 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में हालात सामान्य है.
एक पुलिस दल कठरावा गांव में एक युवक की मौत की जांच करने गया था जब भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस दल ने गोलियां चलाई. इस घटना पर नीतीश सरकार को विपक्ष के हमले का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा ने कल बगहा बंद का आह्वान किया है. सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय दल कल बगहा का दौरा करेगा.
भाकपा माले ने घटना के विरोध में 27 जून को बगहा बंद का आह्वान किया है. रामविलास पासवान की लोजपा ने इस आह्वान का समर्थन किया है. आरजेडी ने आदिवासियों पर पुलिस गोलीबारी की निंदा की है और नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है. बिहार कांग्रेस प्रमुख अशोक चौधरी ने घटना की जांच पटना उच्च न्यायालय के किसी जज से कराने की मांग की है.