scorecardresearch
 

पटना: हिंसक झड़प मामले में 1000 लोगों के खिलाफ FIR, 26 उपद्रवी गिरफ्तार

हिंसक झड़प में अब तक 100 लोगों के खिलाफ नामजद और 1000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. मंगलवार को प्रशासन और पुलिस के लोग राजीव नगर इलाके में 400 एकड़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण को हटाने की मंशा से वहां पहुंचे थे जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए.

Advertisement
X
पुलिस और लोगों की तलाश में जुटी
पुलिस और लोगों की तलाश में जुटी

Advertisement

पटना के राजीव नगर इलाके में मंगलवार को हुई पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 100 लोगों के खिलाफ नामजद और 1000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. मंगलवार को प्रशासन और पुलिस के लोग राजीव नगर इलाके में 400 एकड़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण को हटाने की मंशा से वहां पहुंचे थे जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुए भिड़ंत में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसमें एक दर्जन से ज्यादा पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए. नाराज लोगों ने पुलिस की दो जीप और तीन जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया.

मामले में जिन 100 लोगों को नामजद और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है उनपर इलाके में कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. पटना के डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उन सभी लोगों की पहचान कर रही है जो कि पुलिस पर हमला करने के दोषी थे जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मंगलवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है और पुलिस के लोगों ने देर रात फ्लैग मार्च भी किया. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने भी इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया है और कहा है कि किसी भी कीमत पर हाउसिंग बोर्ड की 400 एकड़ जमीन को खाली कराया जाएगा.

गौरतलब है कि, राजीव नगर इलाके में 400 एकड़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन का विवाद पिछले 40-50 साल से चल रहा है जिसमें राज्य सरकार ने 2010 में स्पष्ट रूप से आदेश दिया था कि इस विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होगा. लेकिन पिछले कुछ साल में पुलिस और अधिकारियों की मिलीभगत से यहां हजारों की संख्या में रिहायशी इमारते बन चुकी हैं जिसको अब पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी.

 

Advertisement
Advertisement