केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह दूसरा दौरा है. इस दौरे से पहले बिहार की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. रविवार को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नीतीश कुमार ने अमित शाह पर तंज कसा. तो वहीं, तेज प्रताप ने अमित शाह को लेकर कहा कि उन्हें बिहार पसंद आ गया है. बीजेपी छोड़ने के बाद राजद ज्वाइन करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि सभी को बिहार आने का अधिकार है. जो भी आना चाहेगा, उसका क्या कीजिएगा. उन्होंने कहा कि जेपी की जगह को हमने कितना बेहतर बनवाया है. ये भी उन्हें (अमित शाह) जाकर पता करना चाहिए. वहीं नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दौरे को लेकर कहा कि सबका अपना मन है. जिसको जो करना है करता है. उनका मन है.
वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद नीतीश कुमार पर भड़क गए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री बिहार आएंगे तो क्या नीतीश कुमार से पासपोर्ट चाहिए? उन्होंने कहा कि आज ही जेडीयू के एक नेता का बयान था कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं, तो उन्हें गीता लेकर आना चाहिए. और सब सच कहना चाहिए. इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अमित शाह ने क्या झूठ बोला? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी को धोखा दिया और यह सच है.
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बिहार आएंगे. अगर उन्हें परेशानी है, तो हमारा भी निर्णय है कि लोकसभा और विधानसभा दोनों जगह हराएंगे.
दूसरी ओर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यालय में अमित शाह को लेकर कहा कि अमित शाह को बिहार पसंद आ गया है. बार-बार दौरा कर रहे हैं. वे बीजेपी छोड़ने के बाद राजद ज्वाइन करेंगे. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में अमित शाह को कुछ नहीं मिलेगा. बिहार आने के पीछे उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ राजद ज्वाइन करना है.
ये भी देखें