बिहार के मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी अब भी सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता काफी कम है. इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया के ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) में यह बात सामने आई है. नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए बिहार के 58 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं, जबकि राहुल गांधी को सिर्फ 32 फीसदी लोग ही पीएम बनते देखना चाहते हैं. यहां पीएम पद की रेस में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं.
इसके अलावा बिहार के 48 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं, जबकि 20 फीसदी लोग उनके कामकाज को ठीकठाक मानते हैं. इसके साथ ही 28 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम करने के अंदाज से संतुष्ट नहीं हैं. इसके अतिरिक्त सूबे के 89 फीसदी लोग चाहते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएं. वहीं, सूबे के 24 फीसदी लोगों का कहना है कि वो राफेल के बारे में जानते हैं, जबकि 76 फीसदी लोगों ने इससे इनकार किया है.
8 में से 7 राज्यों में पीएम पद की रेस में मोदी आगे
पीएम पद की पसंद को लेकर अब तक छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में सर्वे किया जा चुका है. आंध्र प्रदेश को छोड़कर इन सभी राज्यों में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं.
छत्तीसगढ़ के 59 फीसदी, राजस्थान के 57, तेलंगाना के 44, आंध्र प्रदेश के 38 फीसदी, कर्नाटक के 55, यूपी के 48, उत्तराखंड के 57 और बिहार के 58 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा से पीएम बनाने के पक्ष में हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के 34 फीसदी, राजस्थान के 35, तेलंगाना के 39, आंध्र प्रदेश के 44 फीसदी, कर्नाटक के 42, यूपी के 22, उत्तराखंड के 32 और बिहार के 32 फीसदी लोग राहुल गांधी को पीएम बनते देखना चाहते हैं.
ऐसे किया गया सर्वे
यह सर्वे 22 से 26 सितंबर के बीच बिहार के 40 संसदीय क्षेत्रों में किया गया. इसमें 15,375 लोगों को शामिल किया गया. इनसे पीएम पद की पहली पसंद, मोदी सरकार के कामकाज और चुनावी मुद्दे से जुड़े सवाल किए गए. अगर चुनावी मुद्दे की बात करें, बिहार के 53 फीसदी लोग स्वच्छता, 52 फीसदी लोग रोजगार, 50 फीसदी लोग पीने के पानी, 38 फीसदी कृषि और 32 फीसदी लोग महंगाई को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा मानते हैं.